*
धनतेरस के अवसर पर आज जनपद पंचायत ब्योहारी के ग्राम पंचायत अल्हरा में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ब्योहारी शरद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास उपलब्ध हो कोई भी व्यक्ति बिना पक्के आवास के ना रहे इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना देशभर में चलाई जा रही है और लोगों के जीवन में खुशहाली लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का सपना होता है कि हमारे पास पक्के मकान हो और अच्छे से अच्छा जीवन अपने परिवार के साथ व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि पक्के आवास का सपना सभी पात्र लोगों को प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और सभी पात्र हितग्राहियों को लेना चाहिए। गृह प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों को विधानसभा क्षेत्र ब्योहारी के विधायक शरद कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों में नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया और घरों में दीप प्रज्ज्वलित किए । साथ ही सतना जिले से प्रसारित गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन वर्चुअल रूप से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, जनपद अध्यक्ष आकांक्षी प्रीतू सिंह सरपंच राजकुमारी जायसवाल, सचिव रामकृष्ण तिवारी, व काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Post a Comment