*
हरदा/ एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कहते है कि आदिवासियों का विकास करेंगे, लेकिन दबंगो के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे है। जिससे गरीबो का शोषण होता जा रहा है। आए दिन मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज पर अत्याचार बढ़ रहा है। हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखदेह ,चुरनी में गांव के गरीब आदिवासी लोगों का कहना है, कि संतराम पिता रामकरण यादव नामक व्यक्ति आदिवासी लोगो के साथ गाली गलौज करता है। एवं उनको डराता धमकाता है, एवं आदिवासी लोगों के खेत में उसके जानवरों को बार-बार ले जाता है, एवं गरीबों की फसल खराब करता है। जिससे गरीब आदिवासीयो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। एवम दबंगई दिखा कर लड़ाई करता है, विगत दिवस पूर्व एक आदिवासी युवक के पिता ने सन्तराम यादव को भूसा बेचा था। जब वह पैसे मांगने गया तो उसके साथ मारपीट की एवम गन्दी-गन्दी गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी। जिससे युवक को कुछ चोटे भी आई है। पीड़ित युवक एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर भोले -भाले आदिवासी लोग हरदा अजाक्स थाने पहुंचे। साथ ही मौके पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा ने अजाक्स थाने पहुँचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं थाना प्रभारी से बात की। साथ ही आरोपी के ऊपर मामला दर्ज करवाया। थाना प्रभारी ने कार्यवाही करने आश्वासन दिया।
Post a Comment