।।
।
बीकेपी महाविद्यालय देवरी की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई से कुमारी आस्था यादव हिमाचल प्रदेश के मनाली नामक स्थल पर आयोजित साहसिक शिविर 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सहभागी रहे जिनका शिविर कार्यों में विशेष योगदान रहा, शिविरार्थी कुमारी आस्था यादव द्वारा शिविर में होने वाले विविध कार्यक्रमों की व्याख्या की एवं अपनी भूमिका पर चर्चा की कुमारी आस्था यादव को महाविद्यालय के संचालक डॉ अवनीश मिश्रा व महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री भगवत शरण सेन एवं छात्रा इकाई से कुमारी अंजू पाठक एवं छात्र इकाई से संतोष तिवारी एवं महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Post a Comment