उपखंड अधिकारी ने बैगा बस्ती का किया भ्रमण,गदगद हुए बस्ती के लोग*

 *



सिंगरौली/चितरंगी- पूरे भारत में आदिवासी बाहुल्य राज्य का दर्जा मध्य प्रदेश को प्राप्त है जहां अभी भी बैगा जनजाति के लोग आधुनिक व्यवस्थाओं से अनभिज्ञ तथा आधुनिकता के परंपरा के लिए भी तरसते और मोहताज नजर आते हैं। गौरतलब हो कि विधानसभा चितरंगी के ग्राम पंचायत बोदाखूँटा में भी बैगा जनजाति की बस्ती है जो अभी भी वास्तविक रुप से शिक्षा,स्वास्थ एवं अन्य सुविधाओं के लिए मोहताज है। यदि कुछ है भी तो महज औपचारिकता है,जहां लोग दीपावली के दिन अपने परिवार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ प्रकाश का पर्व दीपावली मना रहे हैं।वहीं उपखंड अधिकारी चितरंगी संपदा सराफ के द्वारा बोदाखूँटा के जनजाति बैगा बस्ती का भ्रमण किया गया।वहीं भ्रमण के दौरान बुजुर्गों,महिलाओं एवं बच्चों सहित अन्य लोगो से भेंट मुलाकात करते हुए उनके जीवन शैली के बारे में जाना।वहीं उन्होंने बढ़ती हुई ठंड को दृष्टिगत रखते हुए बैगा बस्ती में सभी बच्चों से मिलकर उन्हें मिठाईयों का वितरण किया।साथ ही उन्हें गर्म कपड़े भी वितरित किए।बता दें कि पटाखे की गूंज के साथ दीपावली का पर्व भी मनाया गया तथा उपखंड अधिकारी द्वारा लोगों की समस्याओं को जानने के बाद आश्वस्त कराया गया कि जो भी शासन के द्वारा लाभ संभव होगा वह आप सब को अवश्य मुहैया कराया जायेगा।वहीं यहां के विद्यार्थी अच्छे से पढ़े लिखे और आगे बढ़े हम इसके लिए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।दरअसल यह दृश्य देखने के बाद बैगा जनजाति के लोग एवं उनके परिवार जन फूले नहीं समा रहे थे और इस तरह के अधिकारी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते नजर आए। दूसरी ओर देखा जाए तो जहां अन्य अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि  अपने ही सुख सुविधाओं में मगन है और गरीब कमजोर तबके के लोगों से दूरियां बनाकर रखते हैं वहीं सेवा पर उपकार में हम निज जीवन सफल बना जावे को चरितार्थ करते हुए अपनापन दिखाने वाली उपखंड अधिकारी चितरंगी धीरे-धीरे जनता के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं।क्षेत्र भ्रमण के दौरान हल्का पटवारी चितरंगी रमाशंकर बैस,ग्राम पंचायत बोदाखूटा सचिव देवेंद्र द्विवेदी,सरपंच अर्जुन सिंह,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीरा जायसवाल,आशा,आंगनबाड़ी एवं सहायिका सहित अन्य मौजूद रहे।यह जानकर आश्चर्य होगा कि जबसे संपदा सराफ ने चितरंगी उपखंड का दायित्व संभाला है तभी से चहुँमुखी गतिविधियों पर नजर बनाते हुए चितरंगी को उच्च से उच्चतर की ओर ले जाने की मनसा साफ झलकती चली आ रही है।

0/Post a Comment/Comments