‘पुष्पा इम्पॉकसिबल’ एक हिम्म ती, नेक दिल की और मजबूत इच्छाजशक्ति वाली औरत की कहानी है, जो अपनी रोजाना की जिन्द गी में हर विपरीत स्थिति से लड़ती है। इस शो में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण पुष्पाे का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे दर्शकों की चहेती बन गई हैं। नये एपिसोड में उलझन वाली एक स्थिति देखने को मिलेगी, जब पुष्पाा स्कूंल से बाहर निकाल दिये जाने के बावजूद परीक्षा की तैयारी करेगी।
कनाडा की एक यूनिवर्सिटी पुष्पाड के स्कूलल को एक बड़ा अनुदान देने का फैसला करती है, क्योंेकि स्कूरल ने 40 की उम्र पार कर चुकी एक महिला को भर्ती करने का महान कदम उठाया है। उस यूनिवर्सिटी को पता नहीं है कि वह महिला पुष्पाच है, जिसे अनुचित तरीके से स्कू ल से निकाल दिया गया है। स्कूतल अपनी जरूरत के समय पुष्पा को फिर से भर्ती करने के बारे में सोचता है, लेकिन नानावटी उन्हें उनके तुच्छे विचारों के लिये खरी-खोटी सुनाता है। दूसरी ओर पुष्पान एक समाधान बताती है: वह यूनिवर्सिटी की एक परीक्षा देगी, जिससे पता चलेगा कि स्कूिल को अनुदान मिलना चाहिये या नहीं। यूनिवर्सिटी उसे तीन सप्ता ह का समय देती है और पुष्पा, अपनी तैयारी शुरू कर देती है, जिसमें उसे हर किसी का साथ मिलता है।
क्या पुष्पाि परीक्षा में पास होगी? क्याम वह अनुदान लेने कनाडा जाएगी?
पुष्पाै की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “कहानी का आगामी हिस्साी बताता है कि पुष्पाे कितनी निस्वाैर्थ और साफ दिल की महिला है। अपने साथ अन्याेय होने के बावजूद वह जरूरत के समय स्कूशल की मदद करने के लिये तैयार है। वह मेरे लिये, यहां तक कि आप सभी के लिए एक प्रेरणा है। वह हमें सिखाती है कि हमें जरूरत पड़ने पर किसी की भी बिना सोचे-समझे मदद करनी चाहिए। अनुदान पाने के लिये कनाडा जाना पुष्पा के लिये सपने के सच होने जैसा रहेगा, लेकिन क्याा वह सफल होगी? यह जानने के लिये आप सभी को हमारा शो देखना होगा!’’
देखिये ‘पुष्पा इम्पॉ सिबल’, सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!
Post a Comment