मनेद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक दीपक पटेल का हुआ निधन

 



एमसीबी - मनेंद्रगढ़ से 2008 में परिसीमन के बाद बीजेपी से पहली बार विधायक बने दीपक पटेल का आज शाम चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकस्मिक निधन हो गया।


वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनकी दोनों किडनियां काम करना बंद कर दिया था।


पूर्व विधायक के निधन की खबर से चिरमिरी क्षेत्र में शोक की लहर है उनके निधन से भाजपा को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना मुश्किल है।


जैसे ही परिसीमन के बाद 2008 में इस विधानसभा सीट को सामान्य घोषित किया गया गया वैसे ही चिरमिरी के जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय उम्मीदवार उतारने की बात करने लगे, चूंकि समझौते के कारण कांग्रेस को यह सीट छोड़नी पड़ी थी और एनसीपी के रामानुज अग्रवाल उम्मीदवार थे, और भाजपा ने दीपक पटेल को मैदान में उतारा था, चुनाव में दीपक पटेल को 30 हजार 912 वोट मिले थे, जबकि एनसीपी को 16 हजार 630 वोट मिले थे। इस तरह से दीपक पटेल ने रामानुज को 14 हजार 282 मतों से करारी मात दी थी।


पूर्व विधायक दीपक पटेल बेदाग़ छवि के नेता माने जाते रहे हैं।"

0/Post a Comment/Comments