()
रायसेन/- जिले में बीते दिन सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को जहां पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों तथा उनके निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण समय सीमा में कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने सभी एल-1 लेवल अधिकारियों से कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही उसके निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। कोई भी शिकायत अटेण्ड किए बिना अगले स्तर पर प्रेषित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए प्राप्त हो रहे आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पात्र हितग्राही है उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की अनुभागवार जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि अभी तक जो भी पंजीयन हुए हैं उनका वेरीफिकेशन कराया जाए। कितने रकबे में धान लगाई है। कौन सी किस्म है। उनका वेरीफिकेशन कराएं। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान नामांकन, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि सड़कों पर मवेशी ना बैठे यह सुनिश्चित करें। साथ ही मवेशियों के सींगों पर रेडियम लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक् में कृषि पीएचई राजस्व स्वास्थ्य शिक्षा पीडब्ल्यूडी जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया प्रभारी जिला पंचायत सीईओ एलके खरे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी अनुभागों से एसडीएम जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए।
Post a Comment