बिरसिंहपुर पाली ---- आदिवासी समाज में पैदा हुई बेटी सुनैना के पिता थर्मल पावर प्लांट में ठेकेदारी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन- पालन और शिक्षा - दीक्षा देकर अपना जीवन यापन कर रहे थे कि इस बीच बेटी सुनैना की प्रतिभा से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई । बताया जाता है कि सुनैना के पिता मनोज कुमार अपने जीवन का निर्वाह एमपीबी कॉलोनी में रहकर ठेकेदारी मजदूरी करते हुए बेटी सुनैना सिंह को पढ़ाने का मन बना अपने स्तर से ऊंचे उठकर जय अम्बे विद्मालय मलियागुडा में कक्षा 01 में दाखिला दिलाया जहां पर बेटी सुनैना ने लगन से पढ़ाई करते हुए कक्षा 08तक कुशलता पूर्वक अध्ययन किया । आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने रघुराज हायर सेकेण्डरी विद्यालय शहडोल में कक्षा 09 में दाखिला लेकर हाई स्कूल उर्तीण की ।
सुनैना ने आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए मध्यप्रदेश शासन की आकांक्षा योजना का लाभ लेते हुए कक्षा 11-12 वी के अध्ययन करने का मन बनाया। जबलपुर में कर वही से jee मेन्स का एग्जाम निकाल कर इंडिया में 1488 वी रेक हासिल कर अब आगे की पढ़ाई जम्मू में करेगी और इंजिनियर बनाने में सफल होगी वही जब सुनैना सिंह मार्को से बात की गई तों बताया की मैं आई ए एस बनना चाहतीं हूं और आज मैं यहां पहुंची हूं उसका श्रेय मेरे माता-पिता की है जो मजदूरी करने के बाद भी मेरे शिक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी साथ ही मेरे शिक्षा गण जो मुझे समय समय पर अच्छा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद दिया ईस शुभवसर पर गांव परिवार रिस्तेदारो सहित दर्जनों लोग पर पहुंच कर पुष्प गुच्छ भेंट कर मुंह मिठा कराया और कहा की हम लोगों को आज दुगनी खुशी है की हमारे बीच की आदिवासी मजदूर की बेटी सुनैना जम्मू में साशसकिय कालेज में इंजिनियग करेगी जिसमें विनय सिंह परस्ते सुन्दर दादर जनपद सदस्य सरपंच शिवकुमार मालवे ब़जलाला प्रधान संतराम मार्को कमलेश परस्ते राजेंद्र मार्को कोमल मालवे मुकेश धुर्वे बब्लू पेनदाम अशोक पेनदराम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे
Post a Comment