एमसीबी - नवीन जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाला इकलौता नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक एक में आंधी और तूफानओं के कारण लगभग 3 महीना पहले एक विशालकाय पेड़ गिर गया जिसके गिरने से बिजली के खंभे एवं तार समेत टूट कर के गिर गए
यह पेड़ इतना विशालकाय था कि गिरते समय लोहे के खंभे को टेढ़ा कर दिया ।
स्थानीय लोगों से जब दैनिक मधुर इंडिया के दोनों ने बात किया तो उन्होंने बताया कि या पेड़ लगभग 3 से महीना पहले गिर गया था जिसकी शिकायत हमने कई बार दिया परंतु सिर्फ बिजली विभाग एवं नगर पालिक निगम के कर्मचारी आ कर के देख कर के चले जाते हैं और आज तक या पेड़ ऐसे का ऐसा ही पड़ा हुआ है और तारे में भी टूटे हुए हैं हमें तो उस तरफ जाने में डर लगता है कि कोई बच्चे बड़े या जानवर उस करंट के चपेट में ना आ जाए
नगर पालिक निगम एवं बिजली विभाग की लापरवाही साफ साफ फोटो के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार से या देख करके भी अनदेखा कर रहे हैं
मजे की बात तो यह है कि वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद जो कि नेता प्रतिपक्ष भी हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि वाह ध्यान तक नहीं दिए और सिर्फ नगर पालिक निगम कार्यालय की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है और लगभग सभी स्टाफ नगर पालिक निगम में बने क्वार्टर पर रहते हैं
जानकारी सभी को है परंतु किसी ने कुछ अभी तक नहीं किया और यह पेड़ आज के समय भी ऐसे गिरा हुआ है और तार ऐसे ही टूटे हुए हैं बिजली विभाग की माने तो बिजली विभाग के कर्मचारी आकर के देख करके हां ठीक है हो जाएगा या क्या करके उसी स्थान से चले जाते परंतु अभी तक उन्होंने भी कुछ ऐसा काम नहीं किया कि लोगों को राहत मिल सके
लोगों के मन में दहशत बनी रहता है कि किसी प्रकार का कोई दुर्घटना ना घटे!
सवाल तो यह है कि क्या बिजली विभाग एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है?
क्या नगर पालिक निगम एवं बिजली विभाग उनके कर्मचारियों को इतना टाइम नहीं कि वह आकर के चरमराई हुई व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर सके?
वार्ड नंबर 1 के पार्षद आखिर कर क्या रहे हैं क्या इन्हें गिरा हुआ पेड़ और मुड़े हुए खंबे दिखाई नहीं दिए क्या इनका आना जाना इस रास्ते से नहीं है या फिर यह भी अनदेखा करते हुए सामने नजर आ रहे हैं
देखते हैं कि बिजली विभाग एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी कब इन की व्यवस्थाओं को सही करती है!
Post a Comment