*
*माननीय महापौर जी के साथ विधायक श्री रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य श्री राजेन्द्र राठौड़ भी उपस्थित तथा सभी मीडिया के प्रतिनिधि चर्चा में रहे। अहिल्या चेम्बर्स के अध्यक्ष श्री रमेश खंडेलवाल जी ने जवलंत मुद्दे को गम्भीरता से महापौर जी के समक्ष रखा, चेम्बर्स के वरिष्ठजनो के तर्कों को उपस्थित व्यपारियो ने पूर्ण सहमती प्रदान की,जिसके आधार पर महापौर जी ने आश्वासन दिया कि दीवाली के बाद हम विस्तृत समीक्षा हेतु आमंत्रित करेंगे,तब तक ऐसी कोई कार्यवाही नही होगी। जिन व्यपारियो से अभद्रता हुई है, उसके प्रति महापौर जी तथा वरिष्ठ प्रतिनीधियो ने खेद जताया। उपस्थित व्यपारी निश्चिन्त हुए तथा अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स की सक्रियता एवं सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।*
Post a Comment