मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश में आम जनता के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार पूरे प्रदेश में जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों को पहुँचाने के लिए कार्य शुरू हुआ है। केन्द्र और राज्य की महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ नागरिकों को मिले इसलिए मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर नगरों वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसमें आज ग्राम पंचायत चिल्हारी में मुख्यमंत्री जन कल्याण द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गौतम शिविर में पहुंचकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना कोई भी पात्र हितग्राही क्रेंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे हितग्राहियों को इसका सीधा लाभ मिले अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर में आने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
Post a Comment