*शाहिद कामिल का सम्मान*



भोपाल। गुरुवार को बैंक कालोनी में आयोजित गॉधी चौपाल में मध्य विधानसभा  विधायक आरिफ मसूद ने राजधानी के वरिष्ठ समाजसेवी , पत्रकार और वकील शाहिद कामिल को सूत की माला पहनाकर शॉल और मोमंटो दे कर सम्मानित किया । इस अवसर पर बुद्धिजीवी,राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले तथा वकील,पत्रकार एवं समाज सेवी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments