*संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा*

 



हरदा/बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई हरदा के तत्वाधान में आज संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी ने बताया कि मध्यप्रदेश में आए दिन दलितों आदिवासियों के ऊपर अन्याय अत्याचार हो रहे हैं और प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर अत्याचारयों को खुला संरक्षण दे रही है इसलिए आतंकियों के हौसले बुलंदियों पर हैं जो असहाय पीड़ित लोगों पर जुल्म  जाततीय  कर रहे हैं।

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के देवरान गांव में जिस ढंग से दबंगों ने पहली गोली मारकर फिर पत्थर पटक कर घमंडी अहिरवार राज प्यारी अहिरवार और मानक लाल अहिरवार की हत्या की है। इन सुर्ख़ियों से पूरा दलित समाज विशेषकर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग जैसे बिजली के करंट की तरह सूख गए हैं आज जब पूरा देश आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है तो क्या मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार के पास इसका कोई समाधान है कि इस प्रकार की आदतन अपराधियों में कानून का भय पैदा हो सके ।

कुछ महीने पहले सिवनी जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 आदिवासियों की भी इसी तरह पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी एवं भिंड जिले के राजगढ़ में कुछ दिनों पहले एक गरीब बच्ची की हत्या की गई थी साथ ही सैकड़ों घटनाएं छुपी नहीं है, प्रश्न उठता है कि आखिर मध्य प्रदेश की सरकार इतनी मूकदर्शक क्यों बनी हुई है ऐसी स्थिति में पुलिस थाने अपराधियों को बचाने की जुगत में लग जाते हैं केवल एक अपराधी को गिरफ्तार करती है और शेष को भगा देती है कुल मिलाकर बहुजन समाज पार्टी का मध्य प्रदेश शासन से विश्वास उठ चुका है तब उससे पास एक ही चारा बचता है कि संविधान के संरक्षक को संज्ञान में इन घटनाओं को ले। और इस प्रकार के मामलों में ठीक वही बर्ताव करें जैसा कि एक जघन अपराधियों के साथ होना चाहिए।एक माह के भीतर ही सारे मामले की न्यायिक जांच कराकर तत्काल आरोपियों को फांसी देना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को इस प्रकार की शक्ति से कानून का राज आ पाएगा एवं सच्चा संदेश  जा पायेगा।साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, एवं शहर के  बीचों बीच आवास सहित एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग बहुजन समाज पार्टी ने जिला इकाई ने की। 

ज्ञापन देने वालों में बहुजन समाज पार्टी के जिला इकाई के जिला प्रभारी प्रभुदयाल उमरिया जिला अध्यक्ष प्रेमलाल गन्नौरे प्रहलाद राठौर ज्ञानिश तिलवारी पुरषोत्तम तिलवारी पूर्वजिलाध्यक्ष टी. पी. चौधरी, हेमंत शेजकर मनोज चौधरी आदि ज्ञापन हेतु शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments