निर्देशक "अमिताभ कुमार" की फिल्म की सूटिंग 5 नवंबर से बिहार में होगी स्टार्ट।- गिरजा शंकर अग्रवाल*

 *



भिण्ड।अमिताभ कुमार के निर्देशन में व आदित्य राज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। भोजपुरी फिल्म' संगही जियब संगही मरब' की मुहूर्त के साथ बड़े पैमाने पे बिहार के हाजीपुर में होगी स्टार्ट। फिल्म की कहानी को लेकर अमिताभ कुमार ने बताया कि ये कहानी के हिसाब से पूरी कास्टिंग किया गया है और फिल्म फैमली ड्रामा इमोशन फाइट से भरपुए हैं। फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है जो काफी अच्छा लगेगा फिल्म के हीरो जितेंद्र कुमार है उन्होंने बताया कि इस फिल्म को लेकर में काफी उत्साहित हूं और मैं अपना बेस्ट से बेस्ट दूंगा ताकि आप सभी को खूब पसन्द आये।फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार है।निर्माता जितेंद्र साह है, फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है, लेखक उपेंद्र कुमार है।मारधाड़ अली खान है, छायांकन जानू बागोरिया, म्यूजिक अनिल शर्मा, डांस मुकेश गुप्ता है।फिल्म के मुख्य भूमिका में जितेंद्र कुमार,स्वेता शर्मा, मनोज कुमार,बालेश्वर सिंह सोलंकी, आर के गोस्वामी, महाकाल गुरु, गुड्डी रानी, राकेश रंगीला, आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।

0/Post a Comment/Comments