अनूपपुर। बरगवां अमलाई नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक 2 लेबर कालोनी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पार्षद शौरभ कोरी के गुंडों ने भाजपा का प्रचार करने वाले को गौतम के घर के पास सरेराह 15 लोगो ने योजनबद्ध तरीके से मारपीट किया है जिसमें ओमकार यादव को चोंट आयी है जहाँ सभी 15 लोगो ने लात घुसा मारते हुए दादागिरी दिखाई है ओमकार यादव ने बताया कि मैं सन्नी महरा का प्रचार कर रहा था जो भाजपा के थे उससे यह लोग खफा रहे सौरभ कोरी जो अभी हाल ही में निर्दलीय से भाजपा को समर्थन दे नगर सत्ता में अपना भूमिका निभाया बरगवां अमलाई नगरपरिषद में सत्ता में आते ही गुंडागर्दी चालू हो चुकी है यहां ओमकार यादव पर प्राणघातक हमला बीजेपी का प्रचार करने पर वार्ड 2 निर्दलीय पार्षद के गुंडों ने किया है। घटना से परेशान होकर ओमकार ने खुदको कमरे में बन्द कर लिया था व रात्रि में हुए हमले से सदमे में पूरा परिवार है बताया जा रहा है रात्रि में घटना रात्रि 8 बजे गौतम के घर पास लेबर कालोनी दिनांक 19 तारीख कल की है कि अभी नगर में जो सत्ता बनी है उसमें भाजपा के सिर्फ दो लोग ही अपना समर्थन दिए है बाकी सब विरोध में थे ऐसे में 2 भाजपा 2 निर्दलीय को जिताने वाले और 3 कांग्रेस पार्षद को शामिल कर नगर सत्ता में काबिज हुए लोगो ने अपना करतूत चालू कर दिया है ऐसे घटना की लोगो ने निंदा करते हुए विरोध जताया है।वही कांग्रेस ने ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए निंदा की है।।
Post a Comment