16 के बाद वार्ड क्र. 14 के चुनाव को भी दी जा रही चुनौती

 पं. जवाहरलाल नेहरु वार्ड से चुनाव लडे प्रत्याशियों ने की शिकायत


 

बैतूल, सारणी नगर पालिका में आज अध्यक्ष / उपाध्यक्ष का चुनाव होना है लेकिन चुनाव और मतगणना के बाद शिकवा - शिकायतो का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार्ड क्रमांक 16 के बाद वार्ड क्रमांक 15 से चुनाव लडे तीनों प्रत्याशी सुश्री चंदा रायकवार कांग्रेस से चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा,  श्री सतीश भारद्वाज निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव चिन्ह (केक) एवं श्री लालजी भारती. आम आदमी पार्टी से चुनाव चिन्ह (झाडू) वार्ड क्र.१४ पं. जवाहरलाल नेहरु वार्ड पाथाखेड़ा से पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। तीनो ने चुनाव पूर्व वार्ड की त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची को लेकर शिकायत मौखिक रूप से एस.डी.एम. अनिल सोनी जी शाहपुर की थी। तीनो शिकायतकर्त्ताओ का आरोप है कि वार्ड की जो मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम है। उस सुची में ऐसे भी लोगों के नाम दर्ज है जो १०-१५ वर्ष पूर्व वार्ड छोडकर जा चुके है। मगर इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया और विजयी प्रत्याशी ने बाहर के लोगो को लाकर जिनका नाम मतदाता सूची में था उनसे वोट डलवाए जिससे वार्ड की आम जनता अपने मन माफिक वार्ड का पार्षद नही चुन सकी,इसी तरह  (भाग दो में फाल्स वोटिंग करवाई गयी जिसे वहां पर मौजूद आंगनवाडी कार्यकर्ता ने नोटिस किया और उस वोट को शून्य (जिसे) करवाया गया. और  वहां पर मौजूद अधिकारीयों से प्रेसर देकर उस वोट को निरस्त करवाया गया आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा जिसकी जानकारी आंगनवाडी कार्यकर्ता ने तीनों प्रत्याशीयों को दी। महोदय जी इस प्रकार की फाल्स वोटिंग और कितनी हुयी होगी उसकी जाँच होना अति आवश्यक है। जिस दिन चुनाव हुआ हम ईवीएम मशीन कि देख-रेख के लिए रुके हुये थे किन्तु हमें वह रुकने से मना कर दिया एवं वापस कर दिया। जिस कक्ष में ईवीएम मशीन रखी गयी थी वह दिनांक २८.०९.२०२२ को रात्रि ११रू३० से ११रू४५ तक एल.सी.डी. टीवी बंद कर दी गई थी. और एल.सी.डी. टीवी बंद होने के कुछ ही समय के बाद सोसल मिडिया पर चुनाव परिणामो क एक्जीट पोल प्रदर्शित कर दिया गया था और उस एक्जीट पोल में जो नाम प्रदर्शित किये ग थे ये परिणाम वही था जो बाद में आया।

वार्ड की जनता के सामने आ सकें।

0/Post a Comment/Comments