प्रशासन के पास बाजार साइकिल स्टैंड पार्किंग के लिए जगह नहीं

 नगर के हृदय स्थल की जमीन बेच रहे

नगर परिषद के सामने सबसे बड़ा प्रश्न क्या जेल की जमीन बेची जाए

बैतूल जिला मुख्यालय पर ऐसा लगने लगा की शासित दल के नेता इस बात से अनभिज्ञ की बैतूल जिला मुख्यालय के हृदय स्थल जिला जेल की जमीन जो ऐतिहासिक तथा हमारे जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कारावास के दौरान सजा के अंतर्गत अपना पसीना इस जमीन में मेहनत कर कर वह आया था 

बैतूल जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन को इस बात का पूरा भा न की कोठी बाजार क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए तथा कोटी बाजार क्षेत्र के लिए साइकिल स्टैंड टू व्हीलर पार्किंग तथा फोर व्हीलर पार्किंग के लिए कोई शासकीय जमीन नहीं है ना नगर पालिका के पास ना नजूल विभाग में तथा न्यायालय द्वारा थाना रोड के किनारे लगने वाले बाजार को लेकर निर्देश भी दिए गए हैं उसके उपरांत जिला जेल के पीछे जो जगह खाली पड़ी है उसका इन उपयोगों के लिए आरक्षित ना कर उसे बेचने का कृत्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है यह बात भी सही किअधिकारी चर्चा में हम आपको मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे हैं

वही उक्त भूमि को निविदा निकाल टिंडर बुलाया गया और इसमें पारदर्शिता नहीं बरती गई अधिकारियों ने अपने हिसाब से या अपने स्वयं लाभ को देखते हुए कार्य किया क्योंकि सबसे बड़ा प्रश्न यह है आज कोठी बाजार क्षेत्र में वाहन पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण यातायात में जो असुविधा हो रही है वह किसी से छुपी नहीं और साप्ताहिक बाजार के लिए पर्याप्त स्थान ना होने से व्यापार में जो उन्नति होना चाहिए थी वह कोठी बाजार क्षेत्र में नहीं हो रही है

वही शासित दल पर भी अब उंगलियां उठने लगी की कोठी बाजार क्षेत्र में शासकीय भूमि का अभाव और बिल्डर डेवलपर को क्यों बेचा जा रहा है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण भू माफियाओं से मिला हुआ नगरपालिका का अधिकारी वर्ग

इसी तरह जेल की भूमि के बाद अब कलेक्ट्रेट की खाली भूमि को भी बेचने का प्लान तैयार हो गया है जिसमें मुख्य मुख्य सचिव से लेकर बैतूल कलेक्टर एवं नगर पालिका बैतूल के सीएमओ की प्रमुख भूमिका नजर आ रही है यह बात भी सही है कि मध्य प्रदेश शासन ऐसी नीति बनाई की जहां अतिरिक्त भूमि है और भूमि की आवश्यकता नहीं वहां आप बिल्डर डेवलपर को भूमि देकर क्षेत्र का विकास करें परंतु बैतूल नगर के अंदर कोठी बाजार क्षेत्र में मूलभूत सुविधा अर्थात सप्ताहिक बाजार एवं वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था ना होना प्रमुख असुविधा का कारण अधिकारी जानते हुए स्वयं लाभ का कार्य कर रहे हैं वही आप नगर पालिका परिषद का गठन हो गया उनके सामने सबसे बड़ा प्रश्न की साप्ताहिक बाजार के लिए जगह नहीं वाहन पार्किंग के लिए स्थान नहीं तो कैसे यह जमीन बेची जा रही है

और बैतूल नगर के नेता क्या मात्र दिखावे के लिए कार्य करते हैं जनता की मूलभूत सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए जब स्थानीय नहीं होगा तो यह क्षेत्र कैसे विकसित होगा और जो भूमि है उसे बिल्डरों को बेच दिया जाएगा तो कैसे इन मूलभूत सुविधाओं के लिए स्थान प्राप्त होगा वहीं विपक्ष भी गहरी नींद में

0/Post a Comment/Comments