वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भाजपा पदाधिकारियो ने की समीक्षा


बैतूल- सांसद विधायक सहित भाजपा पदाधिकारियो ने वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे कार्यो एवं राहत कार्यो की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा की। गौरतलब है कि इस आधुनिक तकनीक का जिला भाजपा द्वारा पहली बार प्रयोग किया गया। कान्फ्रेसिंग प्रभारी अबिजर हुसैन ने बताया कि सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे ने कोरोना को देखते हुए पूरे देष में लागू लॉकडाउन के मददे नजर जिले में चल रहे कार्यो की इस हेतू बनाए गए विधानसभा समन्वयक एवं मंडल अध्यक्षो से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी ने आरोग्य सेतू एप्प एवं पीएम केयर फंड, भोजन, राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होने सभी से कहा कि आरोग्य सेतू एप्प का ज्यादा से ज्यादा लोगो को डाउनलोड करवाने के लिए प्रेरित करे। इसी तरह पीएम केयर फंड में राशी जमा करवाएं। पार्टी नेताओ ने कहा कि हम अधिक से अधिक लोगो तक मदद पहुंचा सके इसकी चिंता करें। साथ ही स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी से इस हेतू कहे। मास्क का उपयोग करने हेतू भी प्रेरित करें। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पार्टी नेताओ ने राष्ट्रीय -प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से भी मंडल अध्यक्षो को अवगत कराया। चर्चा में विधानसभा समन्वयक विजय शुक्ला भैसदेही, राजेन्द्र मालवीय घोडाडोगरी, इंद्रपाल पुण्डे बैतूल, नरेन्द्र गढेकर आमला, मनीष माथनकर मुलताई एवं सभी 29 मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।


0/Post a Comment/Comments