पुलिस विभाग में ग्रेजुएट के लिए भर्तियां, सैलरी 50 हजार तक


अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। पुलिस विभाग में सैकड़ों पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए ऐसे उम्मीदवारों की जरूरत है जिन्होंने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया हो। अन्य योग्यताएं भी मांगी गई हैं।

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी भी अच्छी मिलेगी। पदों की पूरी जानकारी, मांगी गई जरूरी योग्यताएं, आवेदन की जरूरी तारीखें, ग्रेड पे समेत अन्य सभी जरूरी जानकारी आगे दी जा रही है। साथ ही आपको इन भर्तियों के लिए सरकार द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी मिल जाएंगे।


इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी करनी है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की फीस नहीं भरनी है। ये प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के लिए पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है।


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 4 अप्रैल 2020 से शुरू हो चुकी है। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 4 मई 2020 तक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 4 मई आवेदन की अंतिम तारीख है।


ये भर्तियां पुलिस विभाग में जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के पदों पर की जाने वाली हैं। जूनियर असिस्टेंट के लिए 185 पदों पर भर्तियां होंगी, जबकि स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के लिए 19 रिक्त पद निकाले गए हैं। यानी पदों की कुल संख्या 204 है, जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


जूनियर असिस्टेंट के लिए - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स किसी भी संकाय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए।


स्टेनोग्राफर के लिए - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स किसी भी संकाय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा स्टेनोग्राफी में किसी आईटीआई (ITI) से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। इंग्लिश स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है।


दोनों पदों के लिए उम्र सीमा 18 साल से लेकर 38 साल के बीच मांगी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी।


बता दें कि ये भर्तियां असम पुलिस द्वारा निकाली गई हैं। हालांकि लॉकडाउन के कारण आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित है। इसे लॉकडाउन के बाद शुरू किया जाएगा। लेकिन इन लिंक्स से आपको हर जानकारी मिल जाएगी।


ssam Police Recruitment 2020 notification के लिए यहां क्लिक करें।


Assam Police Recruitment 2020 application के लिए यहां क्लिक करें।


 


0/Post a Comment/Comments