महाराजपुर-महाराजपुर आर्य समाज के शताब्दी समारोह का शुभारंभ 2 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे आर्य समाज महाराजपुर में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिध सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेशजी ध्वजारोहण कार्यक्रम से होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभा के मंत्री विट्ठलराव जी, वैदिक प्रवक्ता वेदप्रकाश श्रोत्रिय, आर्ष गुरुकुल होशंगाबाद के संरक्षक स्वामी ऋतस्पति जी वैदिक प्रवक्ता रोहतक हरियाणा से आचार्य सत्यव्रत जी, वैदिक प्रवक्ता डॉ ज्योत्स्ना द्विवेदी, आर्य प्रतिनिधि सभा मध्य प्रदेश विदर्भ नागपुर के प्रधान डॉ प्रभा शंकर तिवारी ,मंत्री जयनारायण आर्य पूर्व सभा प्रधान लक्ष्मीनारायण भार्गव व भजनोपदेशक टीकम सिंह बिजनौर उत्तर प्रदेश से सम्मिलित होंगे। आर्य समाज के मंत्री इंद्र प्रकाश आर्य ने बताया कि आर्य समाज महाराजपुर की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह शताब्दी कार्यक्रम आयोजित किया गया है देश की पुरानी आर्य समाजों में से एक इस आर्य समाज द्वारा विगत कई वर्षों से समाज सेवा, शैक्षणिक, रचनात्मक व आध्यात्मिक क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं साथ ही संस्था द्वारा प्रतिदिन वैदिक यज्ञ साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन भी किया जाता है इसके अलावा संस्था में युवाओं के लिए वाचनालय एवं पुस्तकालय का संचालन एवं अन्य अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है आर्यसमाज के प्रधान दीनदयाल आर्य ने बताया कि 2 नवंबर को दोपहर में 2:00 बजे से नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों सेआए अतिथि गण आर समाज के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं नगर के नागरिक भारी संख्या में सम्मिलित होंगे जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। शाम की सभा में सायं काल 7:00 से 10:00 तक राष्ट्रीय स्तर के वैदिक विद्वानों के प्रवचन एवं भजन का कार्यक्रम है ।कार्यक्रम के संयोजक दयाराम आर्य, उपमंत्री लेख राम चौरसिया ,अधिष्ठाता आर्य वीर दल चितरंजन चौरसिया के साथ ही पुस्तकालय अध्यक्ष लखन लाल आर्य, आलोक चौरसिया सुरेश चंद्र नायक, अजय अमर चौरसिया, वेद प्रकाश चौरसिया ,उमेश चौरसिया राजबहादुर चौरसिया, सत्य प्रकाश चौरसिया ,सुरेंद्र चौरसिया सुधीर चौरसिया ,सभासद मुन्ना लाल कुशवाहा , सीताराम चौरसिया ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोगों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Post a Comment