शहडोल संभागायुक्त एवं कलेक्टर ललित दाहिमा द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश।।

शहडोल सहकारिता ,पशुपालन मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी, राजस्व  विभागों की संयुक्त बैठक में
शहडोल कमिश्नर आर बी प्रजापति द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश जिसमें कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए उन्नत पशुपालन के गतिविधियों को प्रोत्साहित कराया जाकर निर्देशित किया गया पशुपालन के लिए अनुकूल वातावरण है किसानों को उन्नत पशुपालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कराते हुए खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए पशुपालन विभाग के मैदानी अधिकारी किसानों को  पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पशुपालकों को दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं एवं पशुपालन की गतिविधियों की सत्य मैनिटरिंग भी किया जाए पशुपालन द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान योजना मत्स पालन योजना फर्स्ट टीकाकरण योजना बंधियाकरण योजना किसानों को मिलना चाहिए बैठक में उपस्थित संचालक पशुपालन विभाग डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहडोल संभाग में उन्नत पशुपालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है एवं यह भी बताया कि चालू वित्त वर्ष में लगभग 71753 पशुओं का उपचार किया गया है तथा 141596 पशुओं का टीकाकरण किया गया है उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कंकड़ नाथ इकाई योजना योजना नंदी शाला योजना शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है  कलेक्टर ललित कुमार दाहिमा ने बैठक में कृषि उद्यानिकी एवं पशुपालन विभागों की समीक्षा करते हुए हल्दी और अदरक की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश जारी करते हुए किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद बीज उपलब्ध कराए जाने एवं ऐरा प्रथा के प्रति किसानों को जागरूक किए जाने के निर्देश जारी किए गए प्रभारी संयुक्त संचालक कृषि
सहायक संचालक उद्योग  संतोष चौधरी उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला ठाकुर सहित अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें


शहडोल कलेक्टर ललित कुमार दाहिमा राजस्व अधिकारियों पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों की संयुक्त बैठक में राजस्व विभाग की अधिकारियों को आदेशित किया गया शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की सूचना तत्काल पटवारी तहसीलदार को देंगे तहसीलदार तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे एवं भूमि में अवैध प्लाटिंग की भी सूचना तत्काल अपने तहसीलदार को देंगे और तहसीलदार के माध्यम से अवैध प्लाटिंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाएं एवं पटवारी मुख्यालय में ही रहना सुनिश्चित करें एवं कलेक्टर ललित दाहिमा द्वारा बताया गया राजस्व अधिकारी कर्मचारी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर जिम्मेदारी के साथ कार्य करें एवं सभी पटवारियों को दैनिक डायरी पी 8 संधारित करेंगे तथा तहसीलदार पटवारियों की डायरी कि समय-समय पर निरीक्षण करेंगे कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पटवारी आरबीसी 64 के प्रकरणों में तत्काल प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे आरबीसी 64 के प्रकरण भेजने में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए तथा फसल कटाई प्रयोग, नामांतरण, बंटवारा के प्रतिवेदन समय पर मुहैया कराएंगे तथा अवैध उत्खनन की सूचना तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को देंगे बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि सीमांकन नक्शा तरमीम के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करेंगे और गिरदावरी की जांच करेंगे तथा अवैध उत्खनन की सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रेषित करेंगे बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जयसवाल अपर कलेक्टर अशोक ओहरी विभागीय राजस्व अधिकारी सोहागपुर मिलिंद नागदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


0/Post a Comment/Comments