शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सभी करें सहयोग - कलेक्टर श्री पिथोड़े

 


व्यापारी संगठन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ बैठक सम्पन्न


भोपाल : जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने कहा है कि शांति, सुरक्षा और परस्पर सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यापारी संगठन, पेट्रोलियम एसोसिएशन  शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सब का दायित्व है और हमारा कर्तव्य भी  है । जिले में प्रेम, सौहार्द बनाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने हैं । उक्त विचार कलेक्टर श्री पिथोड़े ने आज व्यापारी संगठनों, पेट्रोल पंप संचालकों के साथ सम्पन्न हुई बैठक में व्यक्त किए । 


 बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी पेट्रोल पंप एसोसिएशन और व्यापारी संगठन अपने क्षेत्र के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाएं, वे यह भी देखें कि सीसीटीवी चालू हालत में रहे । इसके साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने के पूर्व प्रशासन- पुलिस अधिकारियों को शीघ्र सूचना दें । उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद हैं । कलेक्टर ने सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों और पेट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि वे दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित रखें । किसी प्रकार की परेशानी होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी को शीघ्र सूचना दें, ताकि आपूर्ति की व्यवस्था निरंतर बनी रहे । 
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे । 
-0-


0/Post a Comment/Comments