संबल योजना मे अपात्रों के कटेंगे नाम,

संबल योजना मे अपात्रों के कटेंगे नाम,लाखों की संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाभ देने का किया गया प्रयास,इंकम टैक्स पे करने वालों को भी तत्कालीन सरकार ने दिया ला,सभी के खिलाफ होगी FIR,जरुरत पड़ी तो की जाएगी वसूलीःपीसी शर्मा


अयोध्या फैसले के बाद प्रदेश मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश वासियों का मंत्री शर्मा ने किया धन्यवाद,कहा सीएम कमलनाथ लगातार पूरे मामले की कर रहे हैं निगरानी,आज भी मंत्रालय मे अधिकारियों के साथ कर रहे हैं बैठक।


बीजेपी स्वतंत्रता सेनानियों का करती है अपमान,बीडीए अध्यक्ष रहते मैने रखवाई थी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा,बीजेपी के महापौर ने प्रतिमा को हटवाई,बीजेपी बताए उसके एक भी नेता ने आजादी की लड़ाई मे लिया था भागःपीसी शर्मा


कांग्रेस जिला कार्यालयों के लिए 10 फीसदी पैसे देने का मंत्री शर्मा ने किया समर्थन,कहा बीजेपी वालों से भी लेना चाहिए जिला कार्यालयों के लिए पैसाःपीसी शर्मा


0/Post a Comment/Comments