पीसीसी में माननीय मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन पीसीसी पदाधिकारियों द्वरा केक काटा कर मनाया गया,इस अवसर पर संघठन प्रभारी श्री चन्द्रशेखर प्रभास, महासचिव श्री प्रकाश जैन, महसचिव पीसीसी प्रशासन श्री राजीव सिंह,पीसीसी महासचिव एवं प्रवक्ता श्री शाहवर आकम,सचिव श्री इदरीस हमज़ा,श्री विजय सरवैया,सुबोध जैन,
सचिव श्रीमती अनुराधा शेगड़े,सहित पीसीसी पदाधिकारी मौजूद रहे!
Post a Comment