शहडोल जिला के जैसीनगर थाना अंतर्गत महादेवा की घटना। व्यवहारी से
वनसुकली रोड में झिरिया से आमडीह के बीच महादेवा के पास खड्डा तरफ से जा रहा पिकअप जिसमें लगभग 30 आदमी सवार थे जोकि अचानक पेड़ से टकरा गया जिससे 15 से ज्यादा संख्या में लोग घायल हैं जिसकी सूचना नजदीकी थाना व्यवहारी को दी गई जिससे थाना व्यवहारी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को व्यवहारी स्वास्थ्य केंद्र एवं ज्यादा घायलों को शहडोल जिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।पुलिस द्वारा घटना की विवेचना की जा रही है।
पिकअप नंबर एमपी 18 GA 43 की ड्राइवर की लापरवाही से पिकअप सरई के पेड़ से टकरा गया ।
बताया गया पिकअप एवं पिकअप में सवार सभी लोग अनूपपुर जिले के पड़रिया ग्राम के लोग रिश्तेदारी में भमरहा प्रथम कल शाम कोआए थे जो आज सुबह करीब 9:00 बजे अनूपपुर पड़रिया
अपने घर जा रहे थे जो अचानक ड्राइवर की लापरवाही से उक्त घटना घटित हो गया एवं पिकअप भी पड़रिया का ही बताया गया
Post a Comment