नॉएडा मे संयुक्त मॉर्निन चेकिंग अभियान चलाया गया

आज दिनांक 9/11/19 को उपखण्ड अधिकारी पंचम नॉएडा सूर्यकान्त शर्मा, अवर अभियंता अमित कुमार, सर्वेश यादव विधुत विभाग एवं परिवर्तन दल नॉएडा गौतम बुद्ध नगर के अगुआई मे ग्राम याकूबपुर एवं  इलाहाबास फेज 2 नॉएडा मे संयुक्त मॉर्निन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे विधुत विभाग के द्वारा 25 उपभोक्ता परिसर को चेक किया गया जिसके अंतर्गत 7 उपभोक्ता विधुत मीटर केबल के अतिरिक्त केबल के द्वारा नजदीकी एल टी लाइन से लगभग 11 किलोवाट का विधुत चोरी करता पाया गया एवं एक उपभोक्ता स्वीकृति भार से अतिरिक्त 8 किलोवाट विधुत का उपभोग करता पाया गया जिसका निगम नियमानुसार लगभग 14 लाख राजस्व निर्धारण किया गया एवं संबंधित थाने मे अभियोग पंजीकृत कराया गया है |


0/Post a Comment/Comments