थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला बर्दी का नाजायज फायदा उठाती नज़र आ रही है
दमोह जिले के मगरौन थाना का पूरा मामला है जी हां आपकों बता कि
देवकीनंदन दुबे के साथ थाना मगरोन के अंदर मोनू दुबे, विजय दुबे तथा रामेश्वर तिवारी एवं विमलेश तिवारी द्वारा झूमा झपटी करने तथा थाने के बाहर मारपीट करने के संबंध मे
देवकीनंदन पिता शालिगराम दुबे ग्राम मगरोन , तहसील बटियागढ़ , जिला दमोह , म.प्र. में निवास करता है:-
यह कि दिनांक 04/11/2019 को थाना प्रभारी मगरोन श्रद्धा शुक्ला द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण पुलिस थाना मगरोन में लगभग शाम 6-7 बजे बुलाया।
यह कि जब प्रार्थी पुलिस थाना मगरोन गया तो पहले से ही पुलिस थाने में मोनू दुबे, विजय दुबे तथा रामेश्वर तिवारी एवं विमलेश तिवारी बैठे थे, जिन्होंने प्रार्थी को थाने में देखकर थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला के सामने ही अभद्र व्यवहार कर गाली गलौच की और थाना प्रभारी मगरोन द्वारा अनावेदकरण का सहयोग कर प्रार्थी के साथ गाली गलौच , जिससे अनावेदकरणो के हौसले बुलंद होने के कारण जब प्रार्थी थाने के बाहर निकला तो उक्त चारो व्यक्तियों ने प्रार्थी के साथ लात - घूसो से अत्याधिक मारपीट की, मारपीट के दौरान थाना प्रभारी मगरोन खड़े होकर प्रार्थी के साथ मारपीट होते देख रही थी, उन्होंने ना तो बीच बचाव किया और ना ही प्रार्थी की कोई रिपोर्ट दर्ज की , ऐसा सुनने में आया है कि अनावेदकगण थाना प्रभारी के रिश्तेदार होने के कारण थाना प्रभारी मगरोन निर्दोष प्रार्थी की रिपोर्ट नहीं लिख रही है, वरन् उल्टा प्रार्थी को ही झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दे रही है।
अस्तु श्रीमान से प्रार्थना है कि दोषी व्यक्तियों मोनू दुबे, विजय दुबे तथा रामेश्वर तिवारी एवं विमलेश तिवारी एवं थाना प्रभारी मगरोन के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की दया करे।
Post a Comment