जबलपुर में आंदोलन का नेतृत्व करते हुए पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सांसद श्री नन्दकुमार सिंह चौहान ने कहा कि जैसे रोम जल रहा था और नीरो बंशी बजा रहा था, ठीक वैसे ही आज प्रदेश में किसान तड़प रहा है और कमलनाथ सरकार आराम कर रही है। किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिल रहा। अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फुर्सत नहीं है कि वे किसी गरीब किसान के खेत में जाकर उनकी बर्बाद फसल का जायजा ले सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को अभी तक मुआवजे का एक रूपया भी नहीं मिल पाया है। आंदोलन में नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पटेल, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इन्दु, महापौर श्रीमती डॉ. स्वाती गोडबोले, श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री प्रभात साहू, श्री सदानन्द गोडबोले, डॉ जितेंद्र जामदार, श्री एस.के. मुद्दीन, श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी सहित बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता शामिल थे।
Post a Comment