खुशियो की दास्तान

 



मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्राप्त सहायता से रानी ओझा प्रारंभ कर पाएंगी स्वयं का सिलाई कार्य
भिण्ड 11 नवम्बर 2019/ग्राम जारी विकास खण्ड भिण्ड निवासी श्रीमती रानी ओझा एक गृहणी है। उनके पति परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति है। जिससे उनके घर का गुजारा होता है। श्रीमती रानी ओझा के पति की आमदनी परिवार का पेट पालने की ही पूर्ति कर पाती है। श्रीमती रानी ओझा को सिलाई कार्य आता है वह इसका इस्तेमाल कर घर खर्च में पति का हाथ वटा सकती है परंतु उनके पास न तो सिलाई मशीन हैं न सिलाई कार्य हेतु आवश्यक अन्य उपकरण।
इसी दौरान उन्हें मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के वारे में जानकारी प्राप्त हुई। उन्हें पता लगा कि इस योजना में उन्हें सिलाई मशीन एवं सिलाई हेतु आवश्यक अन्य उपकरण के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है। उन्होंने बिना समय खोये इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन कराया और सिलाई मशीन एवं सिलाई हेतु आवश्यक अन्य उपकरण हेतु आर्थिक सहायता की मांग की। उनके पंजीयन पर कुछ समय बाद ही कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें सिलाई मशीन एवं सिलाई हेतु आवश्यक अन्य उपकरण के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। श्रीमती रानी ओझा अब अपना सिलाई कार्य प्रारंभ कर पायेंगी। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को इस सहायता हेतु धन्यवाद देती हैं।


0/Post a Comment/Comments