होशंगाबाद में आंदोलन का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसान विरोधी है। चुनाव के पहले किसानों से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन सत्ता मिलते ही वादाखिलाफी शुरू कर दी। आज प्रदेश के किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा और बुरे समय में सरकार उसके साथ खड़ी दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों की मदद करने की बजाए केन्द्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री मधुकरराव हर्णे, विधायक श्री विजयपाल सिंह, श्री ठाकुरदास नागवंशी, श्री प्रेमशंकर वर्मा, श्री गिरिजाशंकर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री दर्शन सिंह चौधरी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Post a Comment