कलेक्टर श्री पिथोड़े और डीआईजी ने शहर की  कानून व्यवस्था का जायजा लिया

भोपाल :  जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी श्री इरशाद वली ने आज भी सुबह 6 बजे शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लिया और दोपहर में शहर का भ्रमण भी किया।  
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने टी.एल. बैठक के बाद मोती मस्जिद क्षेत्र, गांधी नगर,  एयरपोर्ट रोड, ईदगाह हिल्स इलाकों का दौरा किया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी बिना अनुमति के कार्य स्थल न छोड़ें । सभी राजस्व अधिकारी सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, लापरवाही न करें।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने आज धारा 144 के अंतर्गत 5 और 5 से अधिक लोगों के जमा न होने के प्रतिबन्ध को शिथिल कर दिया है । इसके साथ ही उस आदेश के अंतर्गत जारी किए गए अन्य आदेश यथावत जारी रहेंगे । आज भोपाल जिले में सामान्य जन-जीवन  आमदिनों की तरह रहा है । सभी शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, सामान्य रूप से खुले और शिक्षण कार्य हुआ, शहर में ट्रांसपोर्ट और बाजार भी सामान्य रूप से खुले रहे और बाजारों भी काफी भीड़ रही ।
-0-


0/Post a Comment/Comments