कलेक्टर महोदय श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश में श्री अभिषेक तिवारी सहायक आयुक्त आबकारी भोपाल के मार्गदर्शन में कन्ट्रोलर भोपाल स.जि.आबकारी अधिकारी श्री डी. डी. शुक्ला के नेतृत्व में प्राप्त शिकायत पर छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी दल ने बावड़ियां कला में स्थित दाना पानी , अमूल्या रेस्टोरेंट,रोहित नगर स्थित 2 स्टेटस एवं होशंगाबाद रोड स्थित प्रकाश ढाबा रेस्टोरेंट में दबिश देकर अवैध रूप से मदिरा पान करने और कराने के आरोप में रेस्टोरेंट संचालकों और मदिरा पान करने वालों के विरूद्ध कुल 40 प्रकरण कायम कर 10 बॉटल्स विदेशी मदिरा जप्त कर म प्र आबकारी अधिनियम की धारा 36A,36B के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की गई:टीम में डिप्टी कंट्रोलर श्री अतुल दूबे के साथ सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सजेंद्र मोरी, ओपी जामोद एवं श्रीमति सरिता चंदेल,आबकारी उपनिरीक्षक मय स्टॉफ उपस्थित थे:आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहे!
Post a Comment