कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच आदतन अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई की है इसके साथ ही 11 अन्य अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है इसी के साथ एक अन्य अपराधी के विरुद्ध 6 माह तक थाना हाजिरी के आदेश जारी किए गये हैं | जिला दंडाधिकारी श्री पिथोड़े ने प्रियंक जैन उर्फ जैन अंडा, मनीष द्वारे उर्फ भांजा, प्रदीप सिंह पिता शीतला सिंह , अल्ताफ पिता बन्ने बेग, सलमान खान उर्फ भेड़ा पर आदतन अपराध करने के कारण रासुका लगाई गई है |
इसके साथ ही 11 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर के आदेश दिए गए हैं जिसके अंतर्गत रानू पिता मुरलीधर जेम्स पिता आर सी जॉन , जावेद उर्फ प्लाट, शफीक अता, नीतू ठाकुर , सोनू जोशी जहांगीराबाद थाने के अंतर्गत इसके साथ ही फैजान उर्फ बच्चा कोहेफिजा थाना, इमरान पिता सादिक स्टेशन बजरिया, सोनू जाटव कोलार रोड ,सनी उर्फ अनिकेत उमेर पिता आसिफ़ श्यामला हिल्स थाना के विरुध जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए एवं अनस अली को जहांगीराबाद थाना के अंतर्गत 6 माह के लिए थाना हाजिरी के आदेश जारी किया है |
Post a Comment