भोजपुरी सिनेमा में पारिवारिक फिल्मों का दौर चल पड़ा हैं, दर्शक अब पारिवारिक कॉन्सेप्ट को बेहद पसंद कर रहे है। इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म जुग जुग जिया हो ललनवा का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। केंद्रीय भूमिका में शुभम तिवारी एक अलग शेड्स में नजर आने वाले हैं। उनकी नायिका कनक पांडेय हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्म के शूटिंग मुहूर्त के शुभ अवसर पर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म लेखक फिल्म दबंग फेम दिलीप शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता राजेश एस मिश्रा ने कहा कि फिल्म बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य भोजपुरी सिने जगत को स्वस्थ मनोरंजन कराने के साथ-साथ उनमें संदेश भी देना है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को एक साथ बैठकर देखने लायक बनाई जा रही है। फिल्म के निर्देशक राकेश सिन्हा ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी भाषा से मुझे बहुत गहरा लगाव है। इसीलिए मैंने इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की प्लानिंग किया। फिल्म की पूरी टीम बहुत अच्छी है। उम्मीद है कि फिल्म के निर्माता के सोच दर्शकों के लिए सार्थक साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि यू एस एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही फि़ल्म जुग जुग जिया हो ललनवा के निर्माता राजेश एस मिश्रा हैं। फिल्म के निर्देशक राकेश सिन्हा हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। छायांकन साहिल जे अंसारी, मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, अरुण राज, संतोष सर्वदर्शी, कला विजय दास का है। कार्यकारी अखिलेश राय हैं। मुख्य भूमिका में शुभम तिवारी, कनक पांडेय, देव सिंह, पुष्पा वर्मा, केके गोस्वामी, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, मोना राय, रोहित सिंह मटरू, धीरज मिश्रा, डॉ. माही खान, धीरेन्द्र धांसू उर्फ खेसारी, नीलम सिंह, अशोक प्रजापति आदि हैं। अतिथि कलाकार अजय राठौड़ हैं।
Post a Comment