जिन्होंने अपनी 15 वर्षों की सरकार में शराब व्यवसाय को खूब फलाया-फुलाया, वह आज किस मुंह से मदिरा प्रदेश बनाने के आरोप लगा रहे हैं - नरेंद्र सलूजा 

 


भोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि 13 वर्षों से मुख्यमंत्री रहे शिवराज जी जिनकी पार्टी 15 वर्षों तक सरकार में रही, वह आज 10 माह की कांग्रेस सरकार पर मदिरा प्रदेश बनाने के आरोप लगा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सरकार में प्रदेश में एक भी शराब की दुकान को कम नहीं करा, अपितु शराब की दुकानें बढ़ाई और शराब व्यवसाय को बढ़ाया। यही नहीं उनके मंत्री कहते थे कि शराब व्यवसाय से प्राप्त राजस्व से प्रदेश में सड़के , स्कूल, अस्पताल बनते हैं। जिनके राज में शराब व्यवसाय फला -फूला। वो आज किस मुँह  से इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं। 
श्री सलूजा ने कहा कि शिवराज जी आप की सरकार में प्रदेश अपराधों में देश में वर्षों तक अव्वल रहा, बहन-बेटियां असुरक्षित रहीं। वो आज शराब व्यवसाय से अपराधों की बात कर रहे हैं। शिवराज जी कह रहे हैं कि मैंने किसी भी आपदा से केंद्र सरकार की मदद की कभी चिंता नहीं की, अपने स्तर पर हरसंभव मदद की। इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता। शिवराज जी तो अपनी सरकार में संकट व आपदा के समय केंद्र सरकार से मदद के लिये उपवास व धरने पर बैठ जाते थे। यहाँ तक कि मंदसौर किसान गोलीकांड के समय भी वो किसानों को न्याय दिलवाने की बजाय भोपाल में उपवास पर बैठ गये थे।  
श्री सलूजा ने बताया कि हम तो चाहते हैं कि भाजपा को तो धरना प्रदर्शन अपनी केंद्र सरकार के खिलाफ करना चाहिए, जिन्होंने अभी तक प्रदेश में इस अतिवृष्टि व प्राकृतिक आपदा के बाद भी एक रुपये की आर्थिक मदद नहीं दी है। इन्हें तो धरना-प्रदर्शन राज्य सरकार की बजाय अपनी सरकार के खिलाफ करना चाहिय।


0/Post a Comment/Comments