जिले में सूदखोरों का जमावड़ा बैंकों में आये दिन लगा रहता है लेकिन स्थानीय पुलिस इन ठगों पर एफआईआर जैसे कार्यवाही करने में झिझकती है जिससे एक और रिटायर्ड कर्मचारी ठगी का शिकार हो गया , और पुलिस द्वारा हर बार शिकायत कर्ताओ को ही डांट डपट कर थाने से भगा दिया जाता है , जिसके कारण छेत्र में कालरी कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं , कितने मजबूर ठगी से त्रस्त होकर आत्म हत्या जैसे वारदातों को अंजाम तक दे चुके हैं , इसके बावजूद पुलिस हाँथ पर हाँथ धरे बैठे हुए हैं जिससे सूदखोरों के हौसले बुलंद हैं मामला भालूमांडा थाना अंतर्गत जमुना का ,
Post a Comment