जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी

भोपाल : आगामी दिवसों में मिलाद उन नबी, गुरूनानक जयंती और अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में अमन, चैन, आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न् हुई । बैठक में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने सभी से एक मत से शांति, सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जिले में सौहार्द बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है । हम कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे जिले की शांति व्यवस्था भंग हो और आपसी सद्भाव बिगड़े । कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सेल और कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगा । श्रीमती वंदना जैन डिप्टी कलेक्टर को कोर ग्रुप का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है । इसके साथ ही यह मीडिया सेल किसी भी प्रकार की भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सख्त कार्यवाही की अनुशंसा करेगा । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट मिलने पर नागरिक इसकी सूचना मोबाइल नंबर 7049106300 पर दे सकते हैं ।  


0/Post a Comment/Comments