कलेक्टर श्री ललित दाहिमा द्वारा मध्यप्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशो के परिपालन में खरीफ विपणन मौसम 2019-19 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज एवं अन्य के उर्पाजन की समस्त प्रक्रिया, पर्यवेक्षण, गुणवत्ता तथा नीति के अंतर्गत कठिनाईयों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे तथा जिला आपूर्ति नियंत्रण या जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव होंगे तथा जिला लीड़ बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपायुक्त अथवा सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएॅ, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपरण अधिकारी एमपीड्ब्ल्यूएलसी, जिला मुख्यालय के शाखा प्रबंधक, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी, भू-अभिलेख, अधीक्षक एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति के सदस्य होंगे।
Post a Comment