प्रदेश अध्यक्ष ने किया सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक का आह्वान
जबलपुर। हमें महात्मा गाँधी के सपनों का भारत बनाना है। इसके लिये हमें उनके द्वारा किये गए कार्यों, उनके विचारों को आत्मसात करना होगा। जिस तरह गाँधी जी भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहते थे, उसी तरह का देश हमें बनाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को गांधी संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में पनागर में कही।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में संकल्प यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी के साँसद कर रहे हैं। पनागर विधानसभा के सुहागी महाराजपुर से प्रारंभ हुई पैदल यात्रा सुभाषनगर, खैरी, परियट, धर्मशाला, कंदराखेडा, फुटाताल, बम्ह्नोदा, सब्जी मंडी, छतरपुर मार्ग, पुलिस थाना, कमानिया गेट होते हुये पनागर बस स्टैन्ड पहुंची।
प्रदूषण रोकने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक जरूरी
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने यात्रा के समापन स्थल पर जनता को संबोधित करते हुये कहा कि देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये हमें अपने आसपास सफाई रखनी होगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों की सफाई का ख्याल भी हमें ही करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को बन्द करने का जो आहवान किया है, उसे लेकर हमें सचेत होना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो आने वाली पीढ़ी को हम सिर्फ प्रदूषण देंगे।
मील का पत्थर साबित होगी यात्रा
श्री राकेश सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जो आव्हान किया था, उसे प्रदेश में भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचारों पर मोदी सरकार जो काम कर रही है, उसको लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और समाज के बीच संपर्क स्थापित करने में यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।
गाँधी संकल्प यात्रा में श्री राकेश सिंह के साथ विधायक श्री सुशील तिवारी इन्दु, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पटेल, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री अभिलाष पान्डे, पूर्व विधायक श्री नरेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री श्री रानू तिवारी, श्री आशीष पटेल, श्री राजमणि सिंह बघेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अलका गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन 4 नवंबर को
प्रदेश अध्यक्ष नरसिंहपुर, पूर्व मुख्यमंत्री रीवा एवं नेता प्रतिपक्ष भोपाल में करेंगे आंदोलन का नेतृत्व
भोपाल। कर्जमाफी के झूठे वादे से किसानों को भ्रमित करने वाली कमलनाथ सरकार के 10 माह के शासन में कर्ज वसूली से परेशान किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। बारिश में बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मुआवजा नहीं मिला। खेती के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। भावांतर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिल रहा। ऐसी अनेक समस्याओं से आज प्रदेश का किसान परेशान है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी 4 नवम्बर को प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन करेगी, जिसमें प्रदेश के किसान और पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही बिजली के बढ़े हुए बिलों की होली जलाई जायेगी।
किसान आक्रोश आंदोलन 4 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जायेगा और प्रत्येक जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह नरसिंहपुर, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान रीवा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव भोपाल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा एवं श्री सीताशरण शर्मा होशंगाबाद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं श्री अनिल फिरोजिया उज्जैन नगर एवं ग्रामीण, श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं श्री शंकर ललवानी इंदौर नगर एवं ग्रामीण में आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। नरसिंहपुर में श्री राकेश सिंह के साथ श्री राव उदयप्रताप सिंह, रीवा में श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं श्री जर्नादन मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार जबलपुर नगर एवं ग्रामीण में श्री नंदकुमार सिंह चौहान, देवास में श्री विक्रम वर्मा, शाजापुर में श्री सत्यनारायण जटिया, रायसेन में डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री रमाकांत भार्गव, उमरिया में श्री विनोद गोटिया, झाबुआ में सुश्री उषा ठाकुर, अशोकनगर में श्री प्रदीप लारिया, बड़वानी में श्री जीतू जिराती, सीधी में श्री रामलाल रौतेल, शहडोल में श्री अरविंद सिंह भदौरिया, श्रीमती हिमाद्री सिंह, पन्ना में श्री व्ही.डी शर्मा, मंदसौर में श्री मनोहर ऊंटवाल, डिण्डौरी में श्रीमती सम्पतियां उइके, बैतूल में श्रीमती कृष्णा गौर, विदिशा में श्री भूपेन्द्र सिंह, दमोह में श्री जयंत मलैया, बुरहानपुर में श्री विजय शाह, मुरैना में श्रीमती माया सिंह, ग्वालियर नगर एवं ग्रामीण में श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री विवेक शेजवलकर, शिवपुरी में श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, सीहोर में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, राजगढ़ में विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री रोडमल नागर, खण्डवा में श्री रमेश मेंदोला, खरगोन में श्री गजेन्द्र पटेल, अलीराजपुर में श्री जी.एस. डामोर, धार में श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री छतरसिंह दरबार, आगर में श्री जसवंत सिंह हाड़ा, श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, रतलाम में श्री चेतन काश्यप, नीमच में श्री सुधीर गुप्ता, हरदा में श्री कमल पटेल, श्री दुर्गादास उइके, भिण्ड में श्रीमती संध्या राय, दतिया में श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्योपुर में श्री रणवीर सिंह रावत, गुना में श्री ध्रुवनारायण सिंह, श्री के.पी. यादव, सागर श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री राजबहादुर सिंह, टीकमगढ़ श्री जयभान सिंह पवैया, छतरपुर में श्री वीरेन्द्र खटीक, सतना में श्री गणेश सिंह, सिंगरौली में श्री बुद्धसेन पटेल, श्रीमती रीती पाठक, अनूपपुर में श्री शरतेन्दू तिवारी, कटनी में श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मंडला में श्री कैलाश सोनी, बालाघाट में श्री कन्हईराम रघुवंशी, डॉ. ढालसिंह बिसेन, सिवनी में श्री अभिलाष पाण्डे आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।
Post a Comment