धुँआ -धुँआ भोपाल शहर, डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयास जारी

 


भोपाल  भोपाल में जिले में  डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिये हर  गली, मोहल्ले में नगर निगम की गाड़ियों से एन्टी मच्छर धुँआ छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर डेंगू लार्वा की जांच जारी है इसमें घरों में रखे कूलर, बर्तनों, छतों पर पड़े सामान, पानी की टँकियों की भी जांच की जा रही है। 


 भोपाल के लगभग हर कालोनी और मोहल्ले में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा धुआँ और दवा का छिड़काव किया जा चुका है। 
आज भी कईं कॉलोनियों में नगर निगम की गाड़ियों से  दवाई वाला धुआँ कराया गया है।
-0-


0/Post a Comment/Comments