भोपाल :
जिला प्रशासन की पहल और नेतृत्व में जिले में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के सभी इलाको में डेंगू के लार्वा की जांच की जा रही है । प्रतिदिन हजारों घरों और ऐसी सभी जगहों जहाँ पानी भरा है उसकी निकासी का काम भी किया जा रहा है । इसके साथ ही बड़े गड्डों, प्लाट जहां से पानी नही निकाला जा सकता है उन जगहों पर गम्बूसिया मछली डाली जा रही है यह मछली ड़ेंगू और मेलरिया के लार्वा को खाती है। जिससे डेंगू प्रारम्भिक स्तर पर खत्म किया जा सके । कोतवाली रोड पर मकान निर्माण होने के खाली प्लाट पर पानी भर जाने के कारण डेंगू मच्छर होने की आशंका होने पर मच्छरों को नष्ट करने के लिए मछली डाली गई । इसके साथ ही राज हर्ष कालोनी, दाता कॉलोनी, दामन नगर , जानकी नगर, दाम खेड़ा, मंदाकिनी आदि जगह पर एन्टी मच्छर फॉगिंग और डेंगू मेलरिया के लार्वा की जांच की गई ।
Post a Comment