# जले दिए, हुई आतिशबाजी, गूंजे तराने
# कोलार कांग्रेस ने आयोजित किया समारोह
भोपाल । आलोक धाम मैरिज गार्डन में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव को कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुखलाल ठाकुर ने गदा भेंट कि और उनसे आग्रह किया गया कि इस गदे के जरिए आप हुजूर और बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में उत्पन्न कांग्रेस विरोधी आसुरी शक्तियों का नाश करेंगे।
यह कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम सिंह मीणा की अगुवाई में कोलार कांग्रेस पार्टी एवं नयापुरा मंडलम द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान बड़ी तादाद में जुटे लोगों ने जहां एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी वहीं सहभोज में भी हिस्सा लिया । कार्यक्रम स्थल पर कई जगह सुंदर रंगोलियां सजाकर उन पर दीए जलाए गए थे। इस दौरान देर तक रंगारंग आतिशबाजी और गीत-संगीत का सिलसिला भी चलता रहा । भजनों की प्रस्तुति प्रिंस म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई।कार्यक्रम में विशेषकर कांग्रेस महिला की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान जी, ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री अरुण श्रीवास्तव, श्री सचिन वत्स जी,श्री श्री संदीप जैन जी,श्री सुखलाल ठाकुर,श्री देवेंद्र राठौर जी, श्री राजेंद्र सिंह मीणा, श्री संतोष मीणा, श्री विक्रम चौहान, आदि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री नरेश राजपूत जी द्वारा किया ग़या एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत मंडलम अध्यक्ष श्री चंपालाल मीना जी ने किया इस मोके तुलसीराम पाटीदार, अनिल बिट्टू शर्मा, मनोज मिश्रा, अरुण खुरपिया, शिव शर्मा,ए के सिंह,कैलाश सिंह,विजय जौहरी, हुण्डल जी,बहादुर सिंह तोमर,योगेश तिवारी,मीना अहिरवार,धर्मेन्द्र सक्सेना, आनंद खरे,हरिओम चौरसिया,अजीत सक्सेना, ब्रजेश गुप्ता,कमलेश साहू,हनीफ भाई,विनोद गुप्ता,मनोज इंगले,पुनीत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मेजर आर पी सिंह,सुभाष सिंह,अन्ना रोहित शर्मा,अमित मीना,हेमंत देशमुख, मीना दांगी,दीपिका राणा,पुष्पा पटेल,सुमनलता राणा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं रहवासी मौजूद रहे।
Post a Comment