अपराधी बगैर नंबर प्लेट के वाहनों पर सवार होकर कर रहे वारदातें


 मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री मनोहर ममतानी ने मानव अधिकार हनन से जुडे़ चार मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितोें से प्रतिवेदन मांगा है।
अपराधी बगैर नंबर प्लेट के वाहनों पर सवार होकर कर रहे वारदातें
 भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर में दिन-ब-दिन अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ रहा है। चैरी, डकैती चैन लूट जैसी घटनाएं संतनगर सहित उसके आसपास के क्षेत्रों में आम हो चली हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले और कोई नहीं, बल्कि ऐसे आदतन अपराधी हैं, जो बगैर नंबर की प्लेट के दो पहिया वाहनों पर सवार होकर रैकी करते है, और गली मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी महिलाओं पर फब्तियां कसने से बाज नहीं आते और पुलिस भी इनपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। इस मामले में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
जर्जर भवन में संचालित हो रहा महाविद्यालय, हादसे के डर से छात्र परेशान 
 रायसेन जिले के अन्तर्गत औबेदुल्लागंज नगर के एकमात्र वीर सावरकर महाविद्यालय का भवन जर्जर स्थित में पहंुच गया है। काॅलेज की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें दिखनी लगी है। इन इरारों से मलबा भी गिरने लगा है। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बीते गुरूवार को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं ने जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष के सामने इस समस्या को प्रमुखता से रखा। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार महाविद्यालय का निरीक्षण करने पंहुचे थे। उन्होंने काॅलेज परिसर के क्षतिग्रस्त हो रहे स्थानों और लायब्रेरी का मौका मुआयना किया। संबंधित समस्याएं व फार्म जमा करने में हो रही असुविधा की भी शिकायत की। उन्होंने काॅलेज की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस मामले में आयोग ने प्रमुख सचिव, मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल एवं लोक निर्माण विभाग, भोपाल से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। 
सांची में लोक सेवा केंद्र बंद होने से लोग परेशान 
 राज्य शासन द्वारा सांची मे लोकसेवा केंद्र जनपद पंचायत परिसर में खोला गया था, जो अचानक बंद कर दिया गया। जिससे नगर सहित दूरदराज से आनेवाले लोगों को मुसीबत खड़ी हो गई है। नगर सहित लगभग 77 पंचायतों के दूरदराज अंचलो से आने वाले लोग अपने आधार कार्ड बनवाने तथा उनमे सुधार करवाने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए इस केंद्र पर आया करते थे और लोग शासकीय योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर लेते थे। इससे लोगों का रायसेन, भोपाल, विदिशा जाने में खर्च होने वाली राशि की बचत हो जाती थी। प्रशासन ने लोकसेवा केेंद्र को अचानक बंद कर दिया, जिससे उसके दफ्तर में ताले पड़ गए। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर रायसेन से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। 
अमानगंज थाना परिसर में नेता ने खाया जहर, मौत 
 पन्ना जिले के अमानगंज थाने में एक व्यक्ति ने खुद पर मामला दर्ज होते देख जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिले के ग्राम कमताना निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय उर्फ कित्ते पाण्डेय, जो एक राजनैतिक दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे, उनके खिलाफ एक महिला द्वारा छेडछाड़ की शिकायत थाना अमानगंज में की गई थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कृष्ण कुमार को थाने बुलाया। जहां उनके बयान दर्ज कराए गए। कृष्ण कुमार को लगा कि उनके विरूद्व अपराध पंजीबद्व हो जाएगा, तो लोकलाज के चलते थाना परिसर के बाथरूम में पहुंचकर उन्हांेने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद कृष्ण कुमार की पत्नी ने देखा कि हालत बिगड़ रही है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, अमानगंज में डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुये जिला चिकित्सालय भेजा। यहंा भी कृष्ण कुमार की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उन्हें रीवा रैफर किया गया, जहां रास्तें में ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, पन्ना से प्रकरण पर कार्यवाही कर मय दस्तावेज एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।


0/Post a Comment/Comments