आदिवासी बस्ती के लिए स्वीकृत हुआ ट्रांसफार्मर

सरपंच और लाईनमेन ने रसूखदार के खेत में लगवाया
आवलीखेड़ी के ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत
सीहोर। बिलकिस गंज क्षेत्र के ग्राम आवंलीखेड़ी में स्थित आदिवासियों की बस्ती को रोशन करने के लिए शासन ने योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों में धूल झोक कर सरपंच और लाईनमेन ने सांठगांठ कर गांव के रसूखदार के खेत में ट्रांसफार्मर को लगवा दिया। बिजली लाईन के लिए भेंजे गए 17 खंभें भी गायब कर दिए गए।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने एडीएम बीके चतुर्वेदी को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों ने लाईनमन और सरपंच पर आदिवासी बस्ती को अंधेरे में रखने का सडय़ंत्र रचने और गांव के रसूखदार ग्रामीण को निरंतर बिजली देने के लिए राशि लेने का आरोप लगाया है।  
ग्रामीण आदिवासी प्रहलाद सिंह,केल सिंह, गोपाल सिंह, भारत बरिया, परम आदिवासी,धनश्याम, सुमली बाई, सरदार सिंह, छगनलाल, गुलाब बाई आदि ने बताया की लाईनमेन और सरपंच ने गांव के रसूखदार किसान नारायण के खेत में ट्रांसफार्मर लगवा दिया जबकी शासन ने उक्त ट्रांसफार्मर आदिवासी बस्ती के लिए स्वीकृत कर भेजा था। पहले से हीं नारायण के खेत में ट्रांसफार्मर मौजूद है बस्ती में बिजली की परेशानी बनी हुई है पुराना ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है बस्ती के रहवासी बराबर बिजली बिल जमा करते है इस के बाद भी नया ट्रांसफार्मर किसान को लाभ पहुंचाने के लिए लगा दिया गया है और बिजली के खंभों भी अब दिखाई नहीं दे रहे है। ग्रामीणोंं ने प्रशासन से मामले की जांच कराने और दौषियों को सजा देने सहित आदिवासी बस्ती में बिजली के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।


0/Post a Comment/Comments