10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु विशेष कक्षाएँ संचालित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 


अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा ज़िले में शिक्षा व्यवस्थाओं के सुधार एवं लर्निंग आउटकम में बेहतरी हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आपके द्वारा शासकीय विद्यालयों में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु विशेष कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों में प्रातः 9 से 10:20 के समस्त कार्यदिवसों में 2 विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। जिनमे अंग्रेज़ी गणित एवं विज्ञान विषयों की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।


उल्लेखनीय है विद्यालयों में अनुशासन एवं कक्षाओं के नियमित संचालन हेतु कलेक्टर द्वारा हर उच्च एवं उच्च्तर माध्यमिक शासकीय विद्यालय हेतु कक्षाओं के संचालन टाइम टेबल जारी किया गया है आपने समस्त संस्था प्रभारियों से उक्त टाइम टेबल के आधार पर कक्षाओं का अनिवार्य रूप से संचालन करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा एवं टाइम टेबल आधार पर संचालन न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 


इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि आगामी सप्ताह 20 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुख का साक्षात्कार लिया जाएगा एवं उनकी उपयुक्तता पर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत माह 20 प्राचार्यों का साक्षात्कार लिया गया एवं कार्यवाही की गयी।


0/Post a Comment/Comments