भोपाल। पैगम्बर-ए-इस्लाम की पवित्र सालगिरह के मौके पर 10 नवम्बर को ईद मीलादुन्नबी का जुलूस परम्परागत तरीके से निकलेगा मुख्य जुलूस मंगलवारा चैराहा से बाद नमाज़ ज़ोहर दोपहर 02ः00 बजे प्रारम्भ होगा, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरी जी रहेंगे जूलूस की क़यादत विधायक आरिफ मसूद जी करेंगे और आॅल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चैयरमेन क़ायद-ए-मिल्लत पीरजादा, अलहाज, हज़रत डाॅ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम साहब की सरपरस्ती में जुलूस निकाला जाएगा।
जुलूस के संयोजक श्री अब्दुल नफीस ने बताया की इस जुलूस में भोपाल की गंगा जमनी तहजीब एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता को क़ायम रखते हुए। जुलूस के मुख्य आकर्षण भोपाल के समस्त अखाड़े, ऊॅट, घोड़े, बग्गी, दुल-दुल घोड़ी, शहनाई, ढोल, चलित वाहन पर क़व्वाली होगी तथा इन मार्गाें पर इस्लामी झण्डांे से चैराहों को सजाया जाएगा एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
आगे अब्दुल नफीस ने बताया की सुबह सभी मोहल्लों मंे कुरआन ख्वानी, दरूद ख्वानी, नियाज, फातेहा के कार्यक्रम होंगे इसके बाद शाहजहाॅनाबाद, क़ाजी कैम्प, टीला जमालपुरा, करोंद, भानपुर, छोला, कबाड़खाना, रफीकिया स्कूल, बाणगंगा चैराहा, 1100 क्वार्टर, जिंसी, बरखेड़ी, बैरागढ़, गोविन्दपुरा, अशोका गार्डन आदि अनेकों मोहल्लों के परचमी जत्थे अपने-अपने ढ़ोल नगाड़ों ताशों के साथ इलाकों से गशत करते हुए मंगलवारा चैराहे पहुॅचकर ईद मीलादुन्नबी के मुख्य रिवायती जुलूस में शामिल होंगे।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनांे एवं राजनैतिक दलों द्वारा शहर के विभिन्न चैरहों पर गंगा जमनी परम्परा के तहत मंच बनाकर जुलूस का स्वागत किया जाएगा।
ईद मीलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही जोशो खरोश के साथ निकाला जाएगा यह जुलूस मंगलवारा चैराहे से प्रारम्भ होकर छावनी, भारत टाॅकीज़ चैराहा, सेन्ट्रल लायब्रेरी से होता हुआ इतवारा चैराहे से इस्लामपुरा, बैण्ड मास्टर चैराहा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा, जामा मस्जिद, चैक, लोहा बाजार, जुमेराती गेट, अग्रवाल पुड़ी भण्डार, पुराना पोस्ट आॅफिस, सिंधी मार्किट, से पीरगेट, इमामी गेट पर दुनिया में अमनो अमान और देश की तरक्की की सामूहिक दुआ के साथ जुलूस का समापन होगा।
Post a Comment