लाखों लोग अपनी सारी कमाई/ जमापूंजी सिर्फ एक गलत निवेश के कारण खो देते हैं, सतर्क रहें। किसी संदेहास्पद योजना की सूचना तत्काल विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) के ईमेल iepf@mca.gov.in पर दें या Toll Free Number 1800-114-667 पर call करें ।
आज फर्जी कॉल सेंटर की बाढ़ आई हुई है। फर्जी कॉल से आप अपने जिंदगी भर की जमा पूंजी से हाथ छो बैठ सकते हैं। हमेशा सर्तक रहें तथा अपने परिवार में परिजनों को भी सतर्क करें। बैंक या सरकारी ऑफिस के नाम से कॉल आने पर आपके खाते अथवा ओटीपी की जानकारी किसी भी कीमत पर न दें। फर्जी कॉलर आपको अधिक पैसा कमाने का ऑफर देगा या फिर आपके बैंक एटीएम को बंद करने की धमकी देगा या आपके खाते में पैसा जमा करने का लालच या आपकी लॉटरी लगी है बोलकर आपकी जमा पूंजी पर हाथ साफ कर सकता है। किसी भी प्रकार की फर्जी कॉल आने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर इसकी सूचना दें। सर्तक रहें.....
Post a Comment