वैश्विक बिरादरी में फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान : डाॅ. विजयवर्गीय 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. दीपक विजयर्वीय ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आतंकवाद सरपरस्ती और नफरत की मानसिकता को लेकर फिर कठघरे में खड़ा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के परमाणु युद्ध की धमकी का जवाब जिस साहस के साथ विदेश मंत्रालय की सचिव विदिशा मैत्रा ने दिया है, उससे वैश्विक बिरादरी में पाकिस्तान एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब हुआ है। 
इमरान के भाषण में आतंकवाद फैलाने की मानसिकता जाहिर हुई
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिस तरह वैश्विक स्तर पर आतंकवाद, पर्यावरण प्रदूषण और विभिन्न मुद्दों पर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षण किया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए पाकिस्तान की आतंकवाद फैलाने की मानसिकता जाहिर की। राइट-टू-रिप्लाय के तहत विदेश मंत्रालय की सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए यह बता दिया कि संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल 130 आतंकवादी और 25 आतंकी संगठन में पाकिस्तान शामिल है। वहीं पाकिस्तान दुनिया का एकलौता ऐसा देश है जो संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकियों को पनाह और पेंशन देता है। 


0/Post a Comment/Comments