पाकिस्तान का उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार भारत

डाॅ. विजयवर्गीय ने कहा कि 2014 के पहले पाकिस्तान भारत को आंख दिखाने की जुर्रत करता था, लेकिन अब समय बदल चुका है भारत के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त, सक्षम और वैश्विक नेता है। यहीं कारण है कि आतंकवाद के मुद्दे पर अब पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर भी पूरी तरह अलग-थलग पड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व के सामने भारत का पक्ष रखकर दो टूक में यह संदेश दे दिया है कि आतंकवाद और नफरत फैलाने वाले पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। 


0/Post a Comment/Comments